Skip to content

{Sweet} Good Night SMS in Hindi – Good Night Quotes, Wishes & SMS

Good Night SMS in Hindi

जहाँ good morning msgs हमें सुबह ताजगी देते है, वही good night sms in hindi हमारी रात को खुबसूरत बनाता है. अगर ये good night sms in hindi हमें वो भेजे जो दिल के बहुत करीब होते है फिर इस good night msg की बात ही अलग होते है. हम आपके लिए कुछ ऐसे ही good night sms in hindi और good night love sms लेकर आए है.

Good Night SMS in Hindi

शाम की शमा में एक तस्वीर नजर आती है,
तब है लबों से ये बात निकल आ जाती है,
कब होगी आप से दिल लगाकर बातें,
यही सोचकर हर रात गुजर जाती है…
Good Night!

हर कोई सो जाता है कल के लिए,
मगर ये नही सोचता की,
आज जिसका दिल दुखाया है,
वो सोया होगा या नही…

आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है,
हर वक्त आपको ही याद करती है,
जब तक न कह दे शुभ रात्रि आपको ज़ालिम,
सोने से भी इंकार करती है…

हो मुबारक आपको यह सुहानी रात,
मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरो खुशियां हो आपके साथ…

रात का मौसम हो,
नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो,
पर Kiss हमारा हो…
Good Night!!

Good Night Love SMS

तनहाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है…
गुड नाईट!

ना जाने क्यों इतनी जल्दी ये रात आ जाती है,
बातों ही बातों में आपकी बात आ जाती है,
हम तो बहुत सोने की कोशिश करते हैं,
लेकिन न जाने क्यों आपकी याद आ जाती है…

मेरी हर रात में आपकी याद होती है,
चाँद तारों से रोज यही बात होती है,
मेरे ख़्वाबों में बिलकुल न आना आप,
क्योंकि डरावनी सूरत से हमारी नींद ख़राब होती है…

सितारों में अगर नूर न होता..
तन्हा दिल मजबूर न होता..
हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते..
अगर आप का घर दूर न होता…
Good Night

बारिश की 1 बूंद आपको ख़ुशी दे..
2 बुँदे हँसी दे..
3 बुँदे तंदुरस्ती दे..
4 बुँदे कामयाबी दे..
5 बुँदे..
.
.
.
बस कीजिये वर्ना.. सर्दी हो जाएगी..

आप good night sms in hindi की मदद से सबको रात को सोते हुए अपनी याद दिला सकते है. ये दूसरो को अपनी याद दिलाने का एक छोटा सा जरिया है. lifehindi के इस post good night love sms, good night sms in hindi और gud night sms से आप सबको good night msg in hindi भेज सकते है. अगर आपको ये post पसंद आया तो हमें comment box में comment कर जरुर बताए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *