Skip to content

Motivational Status in Hindi 2023 – मोटिवेशनल स्टेटस

इन्सान का जीवन भगवान की देन है. हमारी ये ज़िन्दगी हमें कई तरह के रंग दिखाती है कभी हंसाती हैं तो रुलाती है. सब कहते है की ज़िन्दगी की बार मिलती है इसलिए मुस्करा कर जियो पर कभी कभी मुश्किल हालत भी दिखती हैं ज़िन्दगी. ऐसा समय सबकी लाइफ में आता है की हम हार मान जाते है उस समय हमें motivational status in Hindi और Inspirational Quotes in Hindi की जरुरत होती हैं जो हमें मुश्किलों से हारने नहीं देते.

ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।

डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है, और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है।

किस्मत तो उनकी भी होती है, जिनके हाथ नहीं होते।

 Inspirational Quotes in Hindi

किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगे तो आप सफल हो जाएंगे।

हमेशा याद रखो जो होता है अच्छे के लिए होता है।

जो मन करे करो खुल के करो क्योंकि ये दिन दुबारा नही आने वाला।

न भागना है, न रुकना है, बस चलते रहना है, चलते रहना है।

आज मैं जो कुछ हूँ अपने failures की वजह से हूँ।

 Life Quotes in Hindi

देख कर सबको खुद को बदलो ये सब तुम्हारी प्रगति के चिन्ह हैं।

दूसरों को उलटा देखना बंद करो, पहले खुद की गलतियां दफन करो।

मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है, गरूर में रहोगे, तो रास्ते भी न देख पायोगे।

किस्मत ओर सुबह की नींद – कभी समय पर नहीं खुलती ।

चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहीर हो जाऊँगा, या तो मंज़िल मिल जायेगी,या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा ।

उम्मीद करते है की लीफहिंदी का motivational stratus in Hindi, thoughts in hindi और Inspirational Quotes in Hindi आपको ज़िन्दगी में मुश्किलों से लड़ने का साहस देंगे. आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे जरूर बताये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *