प्यार कहे या love, ये दुनिया का सबसे प्यारा एहसास है. ये एक ऐसी feeling होती है जिस्मने इन्सान 7वे आसमान पर होता है. जब हम प्यार में होते है तो हर बात ख़ुशी देती है. अगर आप भी सोच रहे है कैसे अपने lover को impress करे तो आप भी i love you shayari in hindi for girlfriend की help ले सकते है. आपके लिए I love you shayari in hindi for girlfriend लाया है जिसके जरिये बिन बोले ही आप अपनी बात रख सकते है.
I Love You Shayari in Hindi for Girlfriend
“जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,
शाम को पी सुबह उतर जाएगी,
अरे दो बूंद मेरे प्यार की पी ले,
जिन्दगी सारी नशे मे गुज़र जाएगी”
मिटा दो अब तो रंजिशो को सारी,
यूँ रूठ कर कब तक तडपाओगी हमें
सुनो ना, जान थे हम भी कभी तुम्हारी,
कब तक साँसो से दूर रख पाओगी हमें
मुझसे वादा करो मुझे रुलाओगे नहीँ
हालात जो भी हो मुझे भुलाओगे नहीं
छुपा के अपनी आँखों में रखोगे मुझ को
दुनिया में किसी और को दिखाओगे नहीं
मुझे ये यकीन दिलाओ मुझे याद रखोगे
मेरी यादों को अपने दिल से मिटाओगे नहीं
एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख्याल और बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फर्याद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है
ख्यालों में वही, सपनो में वही,
लेकिन उनकी यादों में हम थे ही नहीं,
हम जागते रहे दुनिया सोती रही,
एक बारिश ही थी, जो हमारे साथ रोती रही
कश्ती के मुसाफिर ने समन्दर नहीं देखा,
आँखों को देखा पर दिल मे उतर कर नहीं देखा,
पत्थर समझते है मेरे चाहने वाले मुझे,
हम तो मोम है किसी ने छूकर नहीं देखा।
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है
हज़ार रातों में वो एक रात होती है
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ
मेरे लिए वही पल पूरी कायनात होती है.
हर दर्द की दवा हो तुम,
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम,
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी,
क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम.
कभी हँसा देते हो, कभी रुला देते हो,
कभी-कभी नींद से जगा देते हो,
मगर जब भी दिल से याद करते हो,
कसम से ज़िन्दगी का एक पल बढ़ा देते हो.
I love you shayari in hindi for girlfriend आपको एक ऐसा माध्यम देता है की दुनिया के सामने अपनी भावना का इज़हार कर सकते है. love shayari एक सबसे अच्छा तरीका है अपनी बात दूसरो तक पहुचाने के लिए तो आप भी i love you shayari in hindi for girlfriend की help ले. हमारी ये i love you shayari in hindi for girlfriend कैसी लगी हमें comment box में comment कर जरुर बताए.