भारत को वैसे तो त्योहारों का देश कहा जाता है लेकिन कुछ festival ऐसे होते है जो देश ही नहीं विदेश में भी धूमधाम से मनाये जाते है. ऐसे ही एक famous त्यौहार है होली. ये एक ऐसा त्यौहार जिसकी गूंज सिर्फ देश ही नहीं देश के बाहर तक सुनाई देती है. रंगो के त्यौहार होली को हर जगह पूरे उत्साह के साथ मनाते है. इस होली पर holi quotes in hindi और happy holi messages की मदद से आप अपनों की ज़िन्दगी में रंग भरे.
Holi Quotes in Hindi 01
ए खुदा आज तो कुछ रहम कर दे,
मेरे दोस्त लोग आज नही रह पाएँगे,
लगवा दो किसी लड़की के हाथो इन्हे रंग,
ये कमीने पूरे साल भर नही नहाएँगे!
यह जो रंगों का त्योहार है,
यह जो रंगों का त्योहार है,
इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है.
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है….
रंगों से मन मन भीगती है
पिचकारी से रंग बरसाती है
भाभी, साली से रंग डलवाती है
होली आती गले लगाती है
आकर सब को रंगों से नहलाती है
मंग में उमंग जीवन में जोश भर जाती है…
होली की शुभकामनाएं..!
रंगों से भरी शाम हो आपकी,
चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी,
ज़िन्दगी का सिर्फ एक मकसद हो आपका
की लंगूर से ऊँची छलांग हो आपकी, ?
“Bura na mano Holi hai”
होली के रंगीन त्यौहार पर,
आपको रंग-बिरंगी बधाईयाँ!
Happy Holi Quotes 02
खाले गुजिया और पीले थोड़ी ठंडाई;
सुंदर लगे तू रंगों में नहाई;
मेरे संग भी खेल ले होली;
और बन जा मेरी लुगाई!
हैप्पी होली मुबारक हो|
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार.
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार…!
खुशियों से हो ना कोई दूरी,
रहे ना कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगो से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
Wish u a Very Happy Holi 2023
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
‘
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो हैं जो “HAPPY-Holi” कहने के लिए,
होली का इंतज़ार नहीं करते!
Happy Holi in advance.
आप हमारे दिल में रहते हैं,
तभी तो हम आपकी इतनी कदर करते हैं
कोई हमसे पहले ना विश करदे आपको
इसीलिए हम 3 दिन पहले ही होली विश करते हैं
Happy Holi
Holi Quotes in Hindi 03
दाल मक्खनी का स्वाद लज़ीज़ होता है,
करे दिल जिसे याद वो अज़ीज़ होता है,
होली के बहाने जो करे छेड़खानी,
वो सबसे बड़ा बदतमीज़ होता है..
Wish u a Very Happy Holi 2023
आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
होली का हर रंग मुबारक.
Happy Holi 2023
होली में जब तक हुड़दंग ना हो,
भाभी और देवर का संग ना हो
छोटी साली से छिना झपटी ना हो,
तब तक होली क्या होली हैं
वरना रंग ठिठोली हैं,
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियाँ बरसे तुम्हारे आँगन,
इन्द्रघनुष सी खुशियाँ आये,
आओ मिलकर होली मनाये.
Happy Holi
राधा के रंग और कन्हैया की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना बोली,
मुबारक हो आपको खुशियो रंग भरी होली.
Happy Holi
Happy Holi Messages
मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
Happy Holi
होली के इस त्यौहार को, समझो मेरे प्यार को,
यह त्यौहार है मेरे सच्चे प्यार का इजहार,
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार.
Happy Holi
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
Happy Holi
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाएँ आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली.
होली के रंगों के साथ ये holi quotes in hindi, holi wishes in hindi और holi messages in hindi के साथ अपनी ज़िन्दगी में भरे खुशियों के रंग. पानी की बौछार, लाल – पिले रंगो का साथ, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार. lifehindi की तरफ से आप सब को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. ये रंगों का त्यौहार आपकी ज़िन्दगी में खुशियाँ लाए अपार.