Cute shayari in hindi ये वो शायरी है जो बिना बोले ही आपके special one तक आपकी बात पहुँचाती है. उनके सामने आपकी feelings का इज़हार करती है. बिना कुछ कहे ही आपके प्यार का इक़रार करती है और आपका हाल-ए-दिल उनसे बया करती है. अपने प्रेमी के आगे दिल की बात रखने का pyar shayari और cute shayari से अच्छा तरीका कोई नही है. lifehindi आज आपके लिए cute shayari और pyar bhari shayari लेकर आया है जो आपकी बात उन तक पहुचायेगा.
Cute Shayari in Hindi
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान,
मुझे अपनी जिंदगी से भी प्यारी है !!
बदल जाती है ज़िंदगी की हक़ीक़त,
जब तुम मुस्कुराकर कहते हो तुम बहुत प्यारे हो.
इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता.
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है!
न कोई किसी से दूर होता है,
न कोई किसी के करीब होता है,
प्यार खुद चल करआता है,
जब कोई किसीका नसीब ✍होता है !
☝जहाँ Care मिलती है ना❤️✅वहाँ Love हो ही जाता है….
सब तुझे चाहते होंगे, तेरा साथ पाने के लिये,
मै तुझे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिये
अगर मुझे #समझना चाहते हो,
तो बस #अपना समझो !!
ज़िन्दगी और कुछ भी नहीं,
तेरी मेरी कहानी है..!!
मिलना है तुम से, खोने से पहले,
कहना है तुम से, रूठने से पहले,
रूठना है तुम से, जाने से पहले,
और जीना है तुम्हारे साथ मरने से पहले.
Azstudy हमेशा से आपके लिए ऐसे post लाता है जो आपकी मुश्किलें आसन करता है. cute shayari in hindi और pyar shayari भी उन्ही में से एक है. इस cute shayari का उपयोग कर अपने दिल की मुश्किल आसान कर सकते है. हमारा post पसंद आने पर इसे share और comment भी करे.